You are currently viewing Business Reports जो आपके बिज़नेस को अच्छे से चलाने में मदद कर सकती हैं

Business Reports जो आपके बिज़नेस को अच्छे से चलाने में मदद कर सकती हैं

यह किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है कि छोटे और सूक्ष्म उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। ज़्यादातर व्यवसायी आस-पास होने वाली गतिविधियों या अपनी समझ के अनुसार ही अपने बिज़नेस को मैनेज़ करते हैं। अक्सर बिज़नेस से काफ़ी लगाव होने के बाद भी वो बिज़नेस को आगे बढ़ाने से चूक जाते हैं। इसके पीछे कई वजहें होती हैं, जिन पर उनका ध्यान नहीं जाता है। Business reports भी उन्ही में से एक चीज़ है, जो किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ने में काफ़ी मदद करती हैं। बिज़नेस रिपोर्ट बिज़नेस संबंधी सही निर्णय लेने और छोटे व्यवसायियों को आगे बढ़ने में मदद करती हैं।

Business reports किसी भी बिज़नेस की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे लाभ, खर्च और विकास की जानकारी देती हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए  बजट और मार्केटिंग जैसी भविष्य की योजनाओं पर भी काम किया जा सकता है। इससे बिज़नेस को सही तरीक़े से चलाने और उसे आगे बढ़ाने में आसानी होती है।

Business reports

हर व्यवसाय के लिए ज़रूरी होती हैं ये बिज़नेस रिपोर्ट्स:

  • ट्रांजेक्शन रिपोर्ट: ये रिपोर्ट बिज़नेस में होने वाले रोज़ाना के ट्रांजेक्शन की पूरी और सटीक जानकारी देती है। इसमें डे बुक्स और सेल्स रिपोर्ट्स आदि शामिल होती हैं।
  • इन्वेंटरी रिपोर्ट: यह रिपोर्ट बिज़नेस की सबसे ज़रूरी रिपोर्ट्स में से एक होती है। यह आपको बेहतर योजना बनाने में मदद करने के लिए इन्वेंटरी में मौजूद चीजों की विस्तृत जानकारी देती है।
  • पार्टी रिपोर्ट: यह रिपोर्ट ग्राहकों द्वारा मिलने वाले बकाया पैसे और विक्रेताओं को दिए जाने वाले पैसे की विस्तृत जानकारी देती है।
  • बिज़नेस फ़ाइनेंस रिपोर्ट: यह रिपोर्ट किसी भी बिज़नेस के कैशफ़्लो, प्रॉफ़िट/लॉस, बैलेंस शीट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देती है।
  • एक्सपेंस/इनकम रिपोर्ट: यह रिपोर्ट आपके बिज़नेस की पूरी इनकम और उसमें होने वाले सभी ख़र्चों (Expenses) की जानकारी देती है।

ये सभी रिपोर्ट निश्चित रूप से आपके बिज़नेस के लिए सही और बेहतर निर्णय लेने में मदद कर सकती हैं। इसलिए किसी सलाह लेने या पड़ोसी के बिज़नेस को देख कर निर्णय लेने के बजाय आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने या उससे संबंधी योजना बनाने के लिए आप इन रिपोर्टों का सहारा ले सकते हैं।

इन रिपोर्टों को प्राप्त करना है मुश्किल:

यह तो सही है कि बिज़नेस को आगे बढ़ाने में ये सभी रिपोर्ट काफ़ी मदद कर सकती हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इन रिपोर्टों को प्राप्त कैसे किया जाए। मैनुअल रूप से इन रिपोर्टों को तैयार करने में काफ़ी परेशानी होती है और बहुत ज़्यादा समय भी बर्बाद होता है। बड़े बिज़नेस के लिए यह काम करना थोड़ा आसान होता है, क्योंकि उनके पास काफ़ी पैसा और कर्मचारी होते हैं। लेकिन छोटे बिज़नेस के लिए यह सभी रिपोर्ट पाना बहुत ही मुश्किल काम है।

Business reports

हालांकि, अब आपको उसके बारे में ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि, अब OpenBook आपकी इस समस्या का समाधान चुटकियों में कर सकता है। जी हां, हम बिलकुल भी मजाक नहीं कर रहे हैं। आप खुद ही देख लीजिए।

OpenBook छोटे और सूक्ष्म उद्योगों को प्रदान करता है 25 से ज़्यादा business reports:

OpenBook ने भारत के सभी छोटे और सूक्ष्म उद्योगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखा और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करने के लिए 25 से ज़्यादा business reports देखने की सुविधा प्रदान की। OpenBook द्वारा प्रदान की जाने वाली इन रिपोर्टों की सबसे अच्छी बात ये है कि ये सभी ऑटोमेटिक हैं। इसलिए अब से आपको ये सभी रिपोर्टें मैनुअली नहीं बनानी होंगी। अपने बिज़नेस की बिलिंग, बैंकिंग, अकाउंटिंग और टैक्स को मैनेज़ करने के लिए आप OpenBook का इस्तेमाल कीजिए और तुरंत ये सभी बिज़नेस रिपोर्ट प्राप्त कीजिए।

OpenBook द्वारा प्रदान की जाने वाली बिज़नेस रिपोर्टें:

1- ट्रांजेक्शन रिपोर्ट

  • डे बुक
  • सेल्स रिपोर्ट
  • पर्चेज़ रिपोर्ट

2- ऑर्डर और चालान

  • सेल्स ऑर्डर
  • पर्चेज़ ऑर्डर
  • डिलीवरी चालान

3- फ़ाइनल रिपोर्ट

  • कैशफ़्लो
  • ट्रायल बैलेंस
  • प्रॉफ़िट और लॉस रिपोर्ट
  • बैलेंस शीट

4- आइटम/स्टॉक रिपोर्ट

  • स्टॉक समरी
  • लो स्टॉक समरी
  • आइटम सेल्स समरी
  • रेट लिस्ट

5- पार्टी

  • मिलने वाला पैसा
  • दिया जाने वाला पैसा
  • आइटम द्वारा पार्टी रिपोर्ट
  • पार्टी वाइज़ बकाया

6- इनकम और एक्सपेंसेस

  • इनकम ट्रांजेक्शन
  • एक्सपेंस ट्रांजेक्शन

इन सबके अलावा आपको GST रिपोर्ट जैसे GSTR 1, GSTR 2, GSTR 3B भी मिलती है, जिससे आपके बिज़नेस को मैनेज़ करने में काफ़ी आसानी होती है।

यह सब जानकर आपको नहीं लगता है कि इसकी मदद से आप अपना बिज़नेस अच्छे से मैनेज़ कर सकते हैं। OpenBook बिलिंग, बैंकिंग, अकाउंटिंग के साथ ही GST सबको एक जगह पर मैनेज़ करने की सुविधा प्रदान करता है। इससे आप अपने छोटे बिज़नेस को आसानी से मैनेज़ कर सकते हैं। तो फिर इंतज़ार किस बात का…. आज ही OpenBook ऐप डाउनलोड कीजिए और अपना #BusinessकरोSimple.

प्रातिक्रिया दे