भारत की अर्थव्यवस्था में छोटे बिज़नेस कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, यह आप सभी जानते हैं। भारत की GDP का 30% हिस्सा MSME के ऊपर आधारित है। ऐसे में साफ़ पता चलता है कि छोटे बिज़नेस भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ज़रूरी हैं। इसके अलावा छोटे बिज़नेस रोज़गार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद भी छोटे व्यापारियों के लिए बिज़नेस के फ़ाइनेंस और ख़र्चों को मैनेज़ करना हमेशा से मुश्किल भरा रहा है। ज़्यादातर छोटे व्यापारी अपने बिज़नेस को अच्छे से चलाने के लिए हमेशा परेशान रहते हैं।
इसलिए बिज़नेस के फ़ाइनेंस और ख़र्चों को मैनेज़ करने में कहां समस्या आ रही है, उसकी पहचान करना सबसे ज़रूरी है। अगर बिज़नेस के फ़ाइनेंस और ख़र्चों को सही से मैनेज़ किया जाए तो शायद ऐसा नहीं होगा। आज भी ज़्यादातर छोटे व्यापारी अपने बिज़नेस के सभी ख़र्चों को कैश से मैनेज़ करते हैं। ऐसे में कई बार वो हिसाब ही नहीं रख पाते हैं कि कितना पैसा आया और कितना पैसा खर्च हुआ। लेकिन ये सारे काम व्यापारी अगर डेबिट कार्ड (Debit Card) से करें, तो शायद ऐसी परेशानी नहीं होगी। जी हां, डेबिट कार्ड से बिज़नेस संबंधी खर्चे करने पर उनका पूरा हिसाब लगाया जा सकता है।
OpenBook ने किया बिज़नेस की सभी परेशानियों का समाधान:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के छोटे व्यापारियों की दिन-प्रतिदिन की बिज़नेस से जुड़ी समस्याओं को देखने के बाद उसका समाधान करने के लिए ही OpenBook ऐप को बनाया गया है। OpenBook करेंट अकाउंट के साथ ही AtriaOne ई-डेबिट कार्ड की सुविधा देता है, जिससे बिज़नेस के फ़ाइनेंस और ख़र्चों को आसानी से मैनज़ किया जा सकता है। इसके साथ ही OpenBook से बिज़नेस की बिलिंग, बैंकिंग, अकाउंटिंग और टैक्स को भी आसानी से मैनेज़ किया जा सकता है।
छोटे व्यापारियों का सच्चा साथी AtriaOne ई-डेबिट कार्ड:
AtriaOne डेबिट कार्ड, OpenBook का ई-डेबिट कार्ड (e-Debit Card) है, जिसे आप वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) भी कह सकते हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस कार्ड का इस्तेमाल केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। सामान्य कार्ड की तरह ही AtriaOne ई-डेबिट कार्ड/वर्चुअल कार्ड का कार्ड नंबर, CVV और पिन होता है। इस कार्ड से आप अपने बिज़नेस के सभी ख़र्चों को बड़ी आसानी से ऑनलाइन मैनेज़ कर सकते हैं। इसके अलावा AtriaOne ई-डेबिट कार्ड से आप हर तरह के ऑनलाइन पेमेंट्स भी कर सकते हैं। वर्तमान में यह कार्ड फ़िज़िकल रूप में मौजूद नहीं है, लेकिन जल्द ही AtriaOne डेबिट कार्ड फ़िज़िकल रूप में भी उपलब्ध होगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर इस कार्ड का नाम AtriaOne क्यों रखा गया है। परेशान मत होईए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले कहा था कि उनका लक्ष्य भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन तक ले जाना है। इसलिए हमने अपने ई-डेबिट कार्ड का नाम AtriaOne रखा है, ताकि प्रधानमंत्री के उस लक्ष्य में योगदान दिया जा सके।
आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में AtriaOen ऐसे करता है मदद:
वर्तमान डिजिटल युग में ज़्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे हैं। आज ख़रीदारी से लेकर खाना मंगाने और टिकट बुक करने तक के सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं। आज कर्मचारियों को सैलरी भी ऑनलाइन ही मिल रही है। ऐसे में अगर आज भी आप कैश के भरोसे बैठे रहेंगे, तो शायद बिज़नेस के मामले में अन्य लोगों से पीछे रह जाएंगे। वहीं, अगर आप अपने छोटे बिज़नेस के ख़र्चों जैसे कर्मचारियों कि सैलरी, बिजली बिल की पेमेंट, फ़ोन बिल की पेमेंट, वेंडर से मंगाए सामान की पेमेंट और किसी सब्सक्रिप्शन की पेमेंट AtriaOne ई-डेबिट कार्ड से ऑनलाइन करेंगे, तो आपका समय भी बचेगा और उसका हिसाब-किताब भी नहीं पड़ेगा।
दरअसल, AtriaOne ई-डेबिट कार्ड आपके OpenBook करेंट अकाउंट से जुड़ा होता है। जब भी आप कार्ड से कोई पेमेंट करते हैं, तब आपकी वो पेमेंट आपकी अकाउंटिंग में ऑटोमेटिक एंटर हो जाती है। इसलिए आपको अपने छोटे बिज़नेस की अकाउंटिंग को भी मैनेज़ करने की चिंता नहीं करनी पड़ती है।
इस तरह प्राप्त और एक्टिवेट करें AtriaOne ई-डेबिट कार्ड:
अगर आप भी अपने छोटे बिज़नेस के फ़ाइनेंस और ख़र्चों को आसानी से मैनेज़ करके बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको AtriaOne ई-डेबिट कार्ड ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए। AtriaOne डेबिट कार्ड प्राप्त करना बहुत ही आसान है। इसे हम नीचे कुछ स्टेप्स में बताएंगे।
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से OpenBook ऐप डाउनलोड कीजिए।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करके साइन-अप कीजिए।
- साइन-अप करने के बाद बिज़नेस की कुछ डिटेल्स डालकर अपना OpenBook अकाउंट सेट कीजिए।
- अकाउंट सेट करने के बाद AtriaOne डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए कार्ड सेक्शन में जाकर अपनी KYC पूरी करें।
- जैसे ही आप अपनी KYC पूरी कर लेते हैं आपका AtriaOne ई-डेबिट कार्ड इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है।
तो आपने देखा कि AtriaOne ई-डेबिट कार्ड प्राप्त करके एक्टिवेट करना कितना आसान है।
एक बार कार्ड एक्टिवेट करने के बाद आप अपने बिज़नेस से जुड़े सभी ख़र्चों को बड़ी आसानी से एक जगह बैठ कर मैनेज़ कर सकते हैं। ई-डेबिट कार्ड होने की वजह से इसके खोने कि भी चिंता नहीं करनी पड़ती है। AtriaOne ई-डेबिट कार्ड को आप किसी भी मोबाइल पर लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने बिज़नेस के फ़ाइनेंस और ख़र्चों को प्रोफेशनल की तरह मैनेज़ करके उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो बिना देर किए OpenBook ऐप डाउनलोड करके AtriaOne ई-डेबिट कार्ड को एक्टिवेट कीजिए। यह कार्ड हर छोटे बिज़नेस का सच्चा साथी है। OpenBook का AtriaOne ई-डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके स्मार्ट व्यापारी बनो और अपना #BusinessकरोSimple.