You are currently viewing OpenBook की मदद से आसानी से पेमेंट कलेक्ट करें

OpenBook की मदद से आसानी से पेमेंट कलेक्ट करें

पेमेंट कलेक्शन (Payment Collection) किसी भी बिज़नेस (Business) की सबसे ज़रूरी चीज़ होती है। ऐसे में इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। गांव हो या शहर, हर जगह छोटे व्यापारी (Small Businessman) क्रेडिट (Credit) पर सामान देकर ग्राहक (Customer) बढ़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बाद में पेमेंट कलेक्ट करने में उन्हें परेशानी होती है। आज के डिजिटल युग (Digital Era) में ज़्यादातर व्यापारी पेमेंट कलेक्शन के लिए कई ऐप (App) और सॉफ़्टवेयर (Software) उपयोग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी इस समस्या का पूरी तरह से समाधान नहीं हो पाया है।

आज के समय में स्मॉल बिज़नेस (Small Business) हो या बड़ा बिज़नेस हर कोई पेमेंट कलेक्शन (Payment Collection) की समस्या का सामना कर रहा है।

स्मॉल बिज़नेस के लिए समय पर पेमेंट कलेक्ट करना क्यों ज़रूरी है:

अगर आप व्यापारी (Businessman) हैं, तो आप अच्छे से जानते होंगे कि कोई भी बिज़नेस (Business) पैसों से ही चलता है। अगर बिज़नेस का कैशफ़्लो (Cash-flow) ख़राब हुआ, तो बिज़नेस को नुक़सान हो सकता है। ऐसे में बेचे गए सामान की समय पर पेमेंट (Payment) मिलना बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा इन कारणों से भी स्मॉल बिज़नेस (Small Business) के लिए समय पर पेमेंट कलेक्ट करना बहुत ज़रूरी होता है।

  • समय पर पेमेंट कलेक्ट करने से आप अपने बिज़नेस (Business) को अच्छे से आगे बढ़ा सकते हैं।
  • समय पर पेमेंट कलेक्ट करने से आपके बिज़नेस का कैशफ़्लो (Cash-flow) सही रहता है।
  • अगर आप अपने ग्राहकों से समय पर पेमेंट कलेक्ट करते हैं, तो आप अपनी इन्वेंटरी (Inventory) को भी अच्छे से मैनेज़ कर सकते हैं।
  • अगर आप समय पर पेमेंट कलेक्ट कर लेते हैं, तो आप इस बात का सही हिसाब लगा सकते हैं कि आपके बिज़नेस को फ़ायदा हो रहा है या नहीं।
  • अगर आपको अपने ग्राहकों से समय पर पेमेंट मिल जाती है, तो आपका ग्राहक के साथ अच्छा रिश्ता (Customer Relation) बना रहता है।

OpenBook-Billing, Banking, Accounting, GST

पेमेंट कलेक्शन(payment collection) के मामले में वर्तमान स्थिति:

आपने अक्सर देखा होगा कि ज़्यादातर दुकानों पर “आज नक़द, कल उधार” जैसी टैगलाइन लिखी होती है, उसके बाद भी ग्राहक क्रेडिट (Credit) पर सामान लेते हैं। व्यापारी और ग्राहक (Businessman and Customer) दोनों ऐसा करने के लिए मजबूर होते हैं। व्यापारी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं, वहीं ग्राहक पैसे की कमी की वजह से क्रेडिट पर सामान लेते हैं। क्रेडिट (Credit) पर सामान लेने के बाद कुछ ग्राहक समय पर पेमेंट (Payment on Time) कर देते हैं, जबकि कई ग्राहक पैसे देने में काफ़ी देर (Late Payment) करते हैं। ऐसे में व्यापारियों को काफ़ी परेशानी होती है। कुछ व्यापारी पेमेंट कलेक्ट करने के लिए ग्राहकों पर दबाव डालते हैं, जबकि कुछ व्यापारी संकोच की वजह से कुछ कह नहीं पाते हैं।

हालांकि, आज डिजिटलाइज़ेशन (Digitalization) की वजह से पेमेंट लिंक (Payment Link) भेजकर आसानी से ग्राहकों से पेमेंट कलेक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही आप ग्राहकों को पेमेंट के लिए रिमाइंडर्स (Payment Reminders) भी भेज सकते हैं।

OpenBook से आसानी से पेमेंट कलेक्ट करें:

पेमेंट कलेक्शन(payment collection) के साथ ही स्मॉल बिज़नेस (Small Business) को होने वाली सामान्य समस्याओं को ध्यान में रखकर ही OpenBook ऐप को बनाया गया है। OpenBook की सहायता से अब हर व्यापारी आसानी से ग्राहकों से पेमेंट कलेक्ट कर सकते हैं। आइए जानें कैसे:

  • आप आसानी से पेमेंट लिंक (Payment Link) के साथ इनवॉइस बनाकर अपने ग्राहकों को व्हाट्सऐप, SMS और ईमेल पर सेंड सकते हैं।
  • पेमेंट लिंक (Payment Link) मिलते ही ग्राहक उस पर क्लिक करके अपनी पसंद के मोड जैसे UPI, NEFT, RTGS, IMPS से तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।
  • OpenBook से पेमेंट लिंक (Payment Link) सेंड करके आप अंतरराष्ट्रीय पेमेंट (International Payment)  भी कलेक्ट कर सकते हैं।
  • जो ग्राहक पेमेंट करने में देर करें, आप उन्हें OpenBook से पेमेंट रिमाइंडर्स (Payment Reminders) भी भेज सकते हैं।

OpenBook-Billing, Banking, Accounting, GST
इस तरह आप OpenBook का उपयोग करके अपने ग्राहकों से आसानी से तुरंत पेमेंट कलेक्ट कर सकते हैं और अपने बिज़नेस (Business) को आगे बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा OpenBook का इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस की बिलिंग (Billing), बैंकिंग (Banking), अकाउंटिंग (Accounting) और टैक्स (Tax-GST) को आसानी से मैनेज़ कर सकते हैं। ये सभी ऐसी चीजें हैं, जो किसी भी बिज़नेस (Business) के लिए ज़रूरी होती हैं। इसलिए इनको अनदेखा नहीं किया जा सकता है।

अब तो आप जान गए कि OpenBook आपके स्मॉल बिज़नेस (Small Business) के लिए क्यों ज़रूरी है। ऐसे में इतंजार क्यों कर रहे हैं, आज ही OpenBook ऐप डाउनलोड कीजिए और अपने बिज़नेस (Business) को आसान बनाइए। OpenBook से #BusinessकरोSimple.

प्रातिक्रिया दे