You are currently viewing बिज़नेस को अच्छे से चलाने के लिए ये 4 चीजें हर MSME को पता होनी चाहिए

बिज़नेस को अच्छे से चलाने के लिए ये 4 चीजें हर MSME को पता होनी चाहिए

  • Post author:
  • Post category:MSME

भारतीय अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (Micro, Small and Medium Enterprises-MSMEs) का बहुत बड़ा योगदान है। इसके अलावा MSME सेक्टर भारत की GDP बढ़ाने के साथ ही रोज़गार बढ़ाने का भी काम करता है। भारत में लगभग छह करोड़ से ज़्यादा सूक्ष्म और छोटे बिज़नेस हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। हालांकि, वर्तमान में कोरोना वायरस ने देश के सभी छोटे बिज़नेस पर काफ़ी बुरा असर डाला है।

छोटा बिज़नेस चलाने वाले ज़्यादातर व्यवसायियों को लॉकडाउन और कर्फ़्यू की वजह से काफ़ी नुक़सान हुआ और कई लोगों के बिज़नेस ही बंद हो गए। कोरोना वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर डाला है। वहीं, डर की वजह से कुछ लोगों ने ऑनलाइन ख़रीदारी करना शुरू कर दिया है। रिटेल और मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर से लेकर सर्विस सेक्टर तक सब कुछ कोरोना वायरस की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में आज हम आपको इस ब्लॉग में कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे, जिनका ध्यान रख कर आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

MSMEs की मदद के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम:

  1. आसान हुआ MSME उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना: सूक्ष्म और छोटे बिज़नेस अब मिनिमल पेपर वर्क के साथ Free में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे कई व्यवसायियों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
  2. ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत MSMEs को इंसेंटिव पैकेज: PSU बैंकों, प्राइवेट बैंकों और NBFC से कम ब्याज पर लोन और कोलेटरल-Free के तहत MSMEs के लिए 3 लाख करोड़ रूपये के लोन की व्यवस्था।
  3. ज़ीरो डीफ़ेक्ट ज़ीरो इफ़ेक्ट: इस मॉडल के तहत एक्सपोर्ट के लिए बनाई गई चीजों को एक निश्चित मानक (Standard) का पालन करना होता है। इसका सही तरीके से पालन हो सके, उसके लिए सरकार ने एक्सपोर्ट किए गए सामानों के लिए रीबेट और कन्सेशन प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की है।
  4. क्वालिटी मैनेज़मेंट स्टैंडर्ड और क्वालिटी टेक्नॉलजी टूल्स: इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने से MSMEs को उन क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को समझने और लागू करने में मदद मिलेगी, जिन्हें नई टेक्नॉलजी के साथ-साथ सेमिनारों और कैंपेन एक्टिविटी आदि के माध्यम से मेंटेन करने की ज़रूरत है।

महामारी के समय में भारत के सभी उद्योगों ने इनोवेटिव तरीके से काफ़ी फ़्लेक्सिबिलिटी दिखाई, जिससे अब स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है। इसके साथ ही विकास के लिए रास्ता भी तैयार हो रहा है।

अपने बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए MSMEs क्या कर सकते हैं:

  1. डिजिटलीकरण: वर्तमान तकनीकी युग में सभी सूक्ष्म और छोटे बिज़नेस को नई तकनीकी अपनाकर अपने बिज़नेस को अच्छे से मैनेज़ करने और उन्हें आगे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। इससे उनकी बड़े बाज़ारों तक पहुंच बनेगी और ग्राहक भी बढ़ेंगे। ये दोनों चीजें होने पर बिज़नेस अपने आप आगे बढ़ेगा।
  2. तेज़ी से मैन्युफ़ैक्चरिंग: वर्तमान में हर बिज़नेस को ग्राहक की आवश्यकताओं के हिसाब से सामान बनाने और उसे आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। इससे उन्हें अच्छे ग्राहक मिलेंगे और उनकी सेल में बढ़ोतरी होगी, जिससे ज़्यादा लाभ होगा।
  3. फ़ंड्स का बेहतर मैनेज़मेंट: बुरे समय में भी सूक्ष्म और छोटे बिज़नेस का संचालन अच्छे से होता रहे, इसके लिए उन्हें अपने कैश-फ़्लो और प्रॉफ़िट कमाने के तरीकों को सुधारने और उन पर काम करने की ज़रूरत है।
  4. बेहतर तरीके से फ़ाइनेंस का मैनेज़मेंट: वर्तमान में समय की तुलना पैसों से की जाती है। ऐसे में बिज़नेस के फ़ाइनेंस को मैनेज़ करने के लिए ऐसे प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे उसे आसानी से मैनेज़ किया जा सके और समय भी बचाया जा सके।

आज भी सूक्ष्म और छोटे बिज़नेस के लिए आर्थिक परेशानियां ख़त्म नहीं हुई हैं। हालांकि, आज उन्हें पहले की अपेक्षा अच्छे से मैनेज़ किया जा सकता है। इससे बिज़नेस को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। आइए बताते हैं कैसे।

OpenBook के साथ बिज़नेस फ़ाइनेंस को आसानी से मैनेज़ करें

OpenBook को भारत के 6 करोड़ MSMEs की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे आसानी से बिज़नेस को मैनेज़ किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह भारत का पहला फ़ाइनेंशियल ऐप है, जिसकी मदद से तुरंत ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सकता है। साथ ही इससे आप अपने बिज़नेस की बिलिंग, बैंकिंग, अकाउंटिंग और टैक्स सब कुछ एक जगह पर मैनेज़ कर सकते हैं।

अब आप OpenBook की मदद से बिज़नेस की अकाउंटिंग और बैंकिंग को मैनेज़ करने में हर सप्ताह 20 घंटे तक समय बचा सकते हैं। आप बचे हुए समय का इस्तेमाल अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने, नए ग्राहक बनाने और क्रेडिट लाइन/लोन लेने में कर सकते हैं। 

तो अभी भी आप किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? आज ही OpenBook ऐप डाउनलोड करके अपने बिज़नेस की बिलिंग, बैंकिंग, अकाउंटिंग और टैक्स को एक ही जगह मैनेज़ कीजिए और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाइए। अब OpenBook से अपना #BusinessकरोSimple.

प्रातिक्रिया दे