भारत में 6.33 करोड़ MSME (सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योग) हैं, जिनमें से 6.30 करोड़ यानी लगभग 99.4% MSME सूक्ष्म यानी बहुत छोटे उद्योग हैं। आंकड़ों के हिसाब से भारत में सूक्ष्म उद्योगों की संख्या बहुत ज़्यादा है। इन्हें अक्सर बहुत छोटे बिज़नेस के रूप में देखा जाता है, जिन्हें हम छोटे शहरों, गांवों में आसानी से देख सकते हैं। किराने की दुकान से लेकर छोटा भोजनालय या मोबाइल की दुकान से लेकर कपड़े की दुकान ये सब सूक्ष्म उद्योग के अंतर्गत आते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था ज़्यादातर इन्ही सूक्ष्म उद्योगों पर निर्भर है। ये छोटे व्यवसायी देश में बाज़ार और रोज़गार को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इससे देश की अर्थव्यवस्था मज़बूत होती है।
भारत के छोटे बिज़नेस का सच:
हालांकि, छोटे बिज़नेस भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन ज़्यादातर छोटे व्यवसायियों को अपने बिज़नेस को आसान बनाने और उसे चलाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भारत में छोटे व्यवसायियों को होने वाली समस्याएं:
- छोटे व्यवसायियों को हर महीने या तिमाही में GST फाइल करते समय काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- अपने बिज़नेस का हिसाब-किताब करने में उन्हें काफ़ी समय बर्बाद होता है।
- कई बार उन्हें अपने बिज़नेस संबंधी भुगतानों को मैनुअली यानी हाथ से सही करना पड़ता है, जिससे उन्हें परेशानी तो होती ही है, साथ ही उनका काफ़ी समय भी बर्बाद होता है।
ये कुछ सामान्य परेशानियां हैं, जिनका सामना लगभग हर छोटे व्यवसायी को हर रोज़ करना पड़ता है। किसी बिज़नेस को चलाने और उसके लिए व्यावसायिक वित्त की व्यवस्था करना बहुत ज़्यादा मुश्किल है और इसे आसान करने का वर्तमान में कोई तरीक़ा उपलब्ध नहीं है।
पेश है OpenBook, जिसकी मदद से #BusinessKaroSimple
OpenBook एक ऐसा app है, जिसकी मदद से आप अपने बिज़नेस के सारे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
OpenBook की मदद से आप अपने बिज़नेस की अकाउंटिंग, बैंकिंग के साथ ही टैक्स का भुगतान बड़ी आसानी से एक जगह पर मैनेज कर सकते हैं।
अकाउंटिंग: आप अपने बिज़नेस का पूरा लेखा-जोखा और अकाउंटिंग OpenBook से एक जगह पर कर सकते हैं।
- GST सहित बिल बनाएं और अपने ग्राहकों को भेजें।
- आसानी से अपनी ख़रीदारी का बिल बनाएं और विक्रेताओं को भेजें।
- अकाउंटिंग पूरी तरह से स्वचालित है, इसलिए आपको अकाउंट के मिलान की चिंता करने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है।
- अपनी इंवेंटरी यानी सामान के स्टॉक को आसानी से मैनेज करें।
- कैशफ़्लो, लाभ-हानि (P&L) रिपोर्ट सहित 25 अलग-अलग तरह की रिपोर्ट प्राप्त करें, जो आपके बिज़नेस करने के तरीक़े को आसान बना सकते हैं।
बैंकिंग: OpenBook की मदद से अपने बिज़नेस से जुड़ी सभी बैंकिंग ज़रूरतों को एक ही जगह पर मैनेज करें।
- अगर आपके पास कई बैंक अकाउंट हैं, तो अपने सभी बैंक अकाउंट को OpenBook से जोड़ें और एक जगह पर सबके स्टेटमेंट की जांच करें।
- अपने बिज़नेस के कैशफ़्लो को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से ट्रैक करें।
- OpenBook से बड़ी आसानी से तुरंत नए करेंट अकाउंट के लिए आवेदन करें।
- आपको अपना बिज़नेस चलाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए आप OpenBook से तुरंत डेबिट कार्ड प्राप्त करें।
- अन्य व्यवसायियों (जिनसे आपने सामान ख़रीदा है) को तुरंत भुगतान करें और NEFT, RTGS, UPI एवं क्रेडिट/डेबिट कार्ड में से अपने पसंदीदा माध्यम द्वारा ग्राहकों से बकाया राशि प्राप्त करें।
टैक्स मैनेजमेंट: अपने बिज़नेस संबंधित सारे टैक्स को OpenBook से मैनेज करें।
- एक जगह पर अपने बिज़नेस संबंधित सारे टैक्स का पता लगाएं।
- OpenBook से बिना किसी परेशानी के तुरंत अपना GST रिटर्न फ़ाइल करें।
- बता दें कि आप OpenBook की मदद से आसानी से अपने TDS का भी भुगतान कर सकते हैं।
इसलिए OpenBook से आप वित्त, बैंकिंग और टैक्स संबंधित किसी भी ज़रूरत को बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं। अगर आसान शब्दों में कहें तो आप इसकी मदद से अपने बिज़नेस और स्टोर से संबंधित सभी ज़रूरतों का समाधान एक जगह पर कर सकते हैं। समय आ गया है कि आप अपना #BusinessKaroSimple और स्मार्ट व्यवसायी बनें।
अब भारत के सभी छोटे और बड़े व्यवसायियों के पास OpenBook के साथ आत्मनिर्भर बनने का मौक़ा है।
OpenBook app प्लेस्टोर से डाउनलोड करे।