बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च, 2021 तक भारत में इंटरनेट यूज़र्स (Internet users in india) की संख्या लगभग 82.53 करोड़ थी। जिस तरह से भारत में इंटरनेट यूज़र्स की संख्या बढ़ रही है। भारत में इंटरनेट यूज़र्स बढ़ने की वजह से वर्तमान में ज़्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) करने लगे हैं। यह संख्या भविष्य में और भी बढ़ने वाली है। इसलिए आने वाला समय ऑनलाइन बिज़नेस (Online business) के लिए काफ़ी अच्छा होने वाला है। ऐसे में आपको अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के प्रॉसेस में लग जाना चाहिए।
आप भी जानते हैं कि 2020 में फैला कोरोना (Corona) महामारी का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बड़े से लेकर स्मॉल बिज़नेस (Small business) सभी को काफ़ी नुक़सान हुआ। लॉकडाउन के दौरान ज़्यादातर बिज़नेस (Business) ऑनलाइन हो गए और ऑनलाइन सामान बेचने लगे। यहां तक कि छोटे-छोटे व्यापारियों ने भी अपना बिज़नेस ऑनलाइन (Business online) कर लिया है। ऐसे में अगर आपने अभी भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन नहीं किया है, तो अब अपने बिज़नेस (Business) को ऑनलाइन (Online) करने का समय आ गया है।
बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने से होने वाले फ़ायदे:
आज के तकनीकी युग (Technical era) में अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के कई फ़ायदे हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
- ऑनलाइन बिज़नेस (Online business) करने से आपके ग्राहकों (Customers) की संख्या बढ़ती है, क्योंकि आपका बिज़नेस (Business) किसी एक क्षेत्र (Region) तक सीमित नहीं रहता है।
- ऑनलाइन बिज़नेस (Online business) करने पर लॉकडाउन (Lockdown) या अन्य किसी बंदी के समय भी आप अपना बिज़नेस (Business) चला सकते हैं।
- बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने से उसकी इमेज में सुधार होता है।
- ऑनलाइन बिज़नेस (Online business) में समय की कोई पाबंदी (Time limit) नहीं होती है। इसलिए आप रात-दिन किसी भी समय अपना बिज़नेस चला सकते हैं।
- ऑनलाइन बिज़नेस (Online business) चलाने में ऑफ़लाइन बिज़नेस की तुलना में कम खर्च होता है।
- ऑनलाइन बिज़नेस (Online business) करने से आप देश के बाहर के ग्राहकों को भी सामान बेच सकते हैं।
बिज़नेस (Business) को ऑनलाइन (Online) ले जाना ही बड़ी बात नहीं है। उसका प्रमोशन (Online business promotion) भी बहुत ज़रूरी है, क्योंकि बिना प्रमोशन के बिज़नेस को बड़े स्तर तक पहुंचा पाना मुश्किल है। इसलिए बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के बाद उसके प्रमोशन (Promotion) को बिलकुल भी नहीं भूलना चाहिए।
बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाने के तरीके:
अगर आप अपने बिज़नेस को ऑफ़लाइन (Offline) से ऑनलाइन (Online) ले जा रहे हैं, तो आपको कुछ तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए:
- बिज़नेस (Business) को ऑनलाइन (Online) ले जाने के लिए बिज़नेस की एक वेबसाइट (Website) बनाएं। आप वेबसाइट पर बिज़नेस और सर्विस की डिटेल्स (Service details) के साथ ही प्रोडक्ट की डिटेल्स (Product details) और उसकी प्राइस भी मेंशन कर सकते हैं।
- आप अपने बिज़नेस को अमेजन (Amazon) या फ़्लिपकार्ट (Flipkart) जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म (E-commerce platforms) की मदद से भी ऑनलाइन (Online) ले जा सकते हैं।
- आजकल आप फ़ेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से भी अपने सामान बेच सकते हैं।
बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के तरीके:
वेबसाइट (Website) बनाने के बाद बारी आती है बिज़नेस के प्रमोशन (Business promotion) की। हालांकि, बिज़नेस ऑनलाइन (Online business) है, तो उसका प्रमोशन भी ऑनलाइन (Online promotion) ही होना चाहिए। इसलिए आप ये तरीके अपना सकते हैं:
- बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट (Online business promotion) करने के लिए आप फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशन मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (Social media platforms) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सोशल मीडिया (Social media) पर ग्राहकों से जुड़ें और उन्हें मौक़ा दें कि वो आपके प्रोडक्ट के बारे में अपने विचार रखें। इससे आपका और आपके ग्राहकों का रिश्ता (Customer relation) मज़बूत होगा और ग्राहकों का आपके ऊपर भरोसा भी बढ़ेगा।
- कई बार लोग फ़ोटो (Image) द्वारा भी प्रोडक्ट सर्च करते हैं। ऐसे में अपने प्रोडक्ट की क्लीयर फ़ोटो अपलोड (Upload photo) करें और सही तरह से SEO का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक (Organic traffic) आएगा और बिज़नेस (Business) को फ़ायदा होगा।
- गूगल माई बिज़नेस (Google my business) के माध्यम से भी आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट (Online promotion) कर सकते हैं।
बिज़नेस ऑनलाइन (Online business) हो या ऑफ़लाइन (Offline business), सबके लिए बैंकिंग (Banking), बिलिंग (Billing), अकाउंटिंग (Accounting) और टैक्स (Tax) को मैनेज़ करना ज़रूरी होता है। बिज़नेस ऑनलाइन (Business online) ले जाने के बाद आप इन सभी को एक साथ मैनेज़ करने के लिए OpenBook ऐप उपयोग कर सकते हैं। OpenBook आपके स्मॉल बिज़नेस (Small business) के लिए एक ऑनलाइन बैंक अकाउंट (Online bank account) देता है, जिससे कोई भी अपने बिज़नेस की हर बैंकिंग ज़रूरत (Banking needs) को पूरा कर सकता है।
अब आप समझ गए होंगे कि आज के समय में अपने स्मॉल बिज़नेस को ऑनलाइन जे जाना क्यों ज़रूरी है। इसके साथ ही आपके ऑनलाइन बिज़नेस को आगे बढ़ाने में OpenBook आपकी कैसे मदद कर सकता है।
ऐसे में आप अभी भी किसका इंतज़ार कर रहे हैं। आज ही OpenBook ऐप डाउनलोड कीजिए और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाइए।
OpenBook से अपना #BusinessKaroSimple.